घर में कैसे उगा सकते हैं मेहंदी, जानिए आसान तरीका
मेहंदी का इस्तेमाल हाथों और बालों में लगाने के लिए किया जाता है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें यह पता ही नहीं है की मेहंदी के पौधे होते हैं उनकी पत्तियों से रंग निकलता है
आप भी अपने घर पर मेहंदी के पौधे को लगा सकते हैं
जिसके लिए आपको बड़े आकार का एक गमला लेना है जिसमें गोबर की खाद और मिट्टी को मिक्स करके भर देना है
अब इस गमले में नर्सरी से लाए मेहंदी के बीज को रोपे। इस पौधे को ऐसी जगह पर रखना है जहां पर धूप मिलती रहे
आपको गमले में जैविक खाद का इस्तेमाल करना है इसके कुछ दिनों बाद पौधा बढ़ाने लग जाएगा।