Summer Plant Care Tips : गर्मियों के मौसम में पौधों को हरा भरा रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है, साथ ही अगर पौधों की सही से देखभाल न की जाए तो पौधे मुरझाने लग जाते है,गर्मियों का मौसम ऐसा मौसम होता है जिनमे पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है, अगर इस मौसम में पौधों को सही मात्रा में पोषण दिया जाये तो पौधे हरे भरे रहने के साथ-साथ मुरझाएंगे भी नहीं ।
गर्मी में पौधों का रखे खास ख्याल
हर किसी के घर में एक न एक पौधा तो लगा ही होता है, पौधे घरों की शोभा को बढ़ा देते है, लेकिन गर्मियों में पौधे के पत्ते सूखने और मुरझाने लग जाते है लेकिन अगर आप अपने पौधों की सही से देखभाल करते है और नीचे बताए गए बातों का पालन करते है तो आपके पौधे गर्मियों में भी हरे भरे रहेंगे ।
इसे पढ़े
पौधों को पर्याप्त मात्रा में दे पानी
गर्मियों में पौधे में सही से पानी नहीं मिलने पर उनकी जड़े कमजोर होनी लगती है इसलिए गर्मियों में पौधे को हर दिन पानी देने की कोशिश करे हो सके तो आप पौधों को दो बार पानी देने की कोशिश करें, पानी देते समय इस बात का भी ध्यान रखे की पौधों को दोपहर में पानी न दे क्युकी दोपहर में पानी देने से पौधे मुरझाने लगते है ।
तेज धूप से बचाकर रखे पौधों को
गर्मियों में पौधे को ऐसी जगह पर रखे जहाँ पर तेज धूप न आए,ज्यादा धूप से पेड़ों की पत्तिया सूखने लगती है, इसलिए पौधों को ऐसे स्थान में रखे जहां उन्हे 1 या 2 घंटे की धूप मिल सके ।
पौधों की न्युट्रिशन का रखे ध्यान
पौधों को गर्मियों में भी हरा भरा रखने के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में न्युट्रिशन दे जिससे पौधे अच्छे से ग्रो कर सके, पौधे में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए उसमे समय-समय पर खाद देने की कोशिश करें जिसके लिए आप आर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते है ।
शेड का करें उपयोग
अगर आपके घर में अधिक पौधे है जिसे आपने छत पर लगाकर रखा है और जहाँ बहुत ज्यादा धूप आती है तो आप पौधों को छाँव देने के लिए शेड का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे पौधे तेज धुप से बचेंगे और मुरझाएंगे भी नहीं ।
गमलो में जल निकासी का भी रखे ध्यान
अगर पौधे की पत्तिया पीली पड़ रही है तो इसका मतलब है की आपके पौधे में जो पानी डाला जा रहा है उसे सही से ड्रेन नहीं कर पा रहे है जिससे पानी गमले में ही जमा हो जा रहा है,जिससे पत्तिया पीली पड़ रही है, इसलिए गमलो में जल निकासी का खास ध्यान रखे ।
कंटाई के लिए करें गार्डन टूल का प्रयोग
अगर आपके पेड़ो के पत्ते पीले पड़ गए है या पत्तिया सुख गई है तो उन्हें हाथ से न तोड़े क्युकी हाथ से इन पत्तो को अलग करने पर जो सही पत्ते है वो भी खराब हो जाते है, इसलिए पेड़ो की कटाई करते समय हमेशा कैची या गार्डनिंग टूल का ही उपयोग करें जिससे जो पौधे सही रहते है उनको नुकसान नहीं पहुंचेगा और पौधे हरे भरे रहेंगे ।