Recently updated on January 9th, 2024 at 08:13 pm
दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक खास पौधे की, जिसे हम सभी जानते हैं – मनी प्लांट! ये नाम सुनते ही जेहन में हरी-भरी, लम्बी और बलखाती बेलें आ जाती हैं, जो घरों और दफ्तरों की शोभा बढ़ाती हैं। मनी प्लांट कोई साधारण पौधा नहीं है। लोग मानते हैं कि ये घर में धन-समृद्धि लाता है, और इसीलिए इसका नाम ‘मनी प्लांट’ पड़ा। पर क्या वाकई में ये पौधा पैसा लाता है? आइए, इस बारे में थोड़ा जानें।
मनी प्लांट न केवल घर की सजावट में उपयोगी है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। यह पौधा हवा को शुद्ध करता है, जिससे घर का माहौल स्वच्छ और ताज़ा रहता है। इसकी हरी-भरी पत्तियाँ मन को भी शांति देती हैं। यकीन मानिए, मनी प्लांट के आसपास रहने से आपको एक सुकून का अनुभव होगा।
अब बात करें इसे लगाने की। मनी प्लांट लगाना बड़ा ही आसान है। इसे आप किसी भी मिट्टी में लगा सकते हैं, और यह बिना ज्यादा मेहनत के भी बढ़ता है। लेकिन हाँ, इसे सही जगह और सही देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप इसे घर के अंदर लगा रहे हैं, तो एक ऐसी जगह चुनें जहां थोड़ी रोशनी आती हो। मनी प्लांट सीधे धूप में नहीं, बल्कि छायादार स्थान पर अच्छा बढ़ता है।
इसकी देखभाल भी बहुत सरल है। इसे नियमित रूप से पानी देना होता है, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा पानी न दें, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं। मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें।
अगर आप भी अपने घर में एक सुंदर, हरा-भरा और आसानी से बढ़ने वाला पौधा चाहते हैं, तो मनी प्लांट से बेहतर विकल्प शायद ही कुछ हो। इसे लगाएं, देखभाल करें और इसकी हरियाली का आनंद उठाएं।
मनी प्लांट शुभ है या नहीं
मनी प्लांट, जिसे वैज्ञानिक रूप से Epipremnum aureum के नाम से जाना जाता है, भारतीय संस्कृति में बहुत लोकप्रिय है और इसे आमतौर पर घरों में शुभ माना जाता है। यह पौधा वास्तु शास्त्र और फेंगशुई दोनों में महत्वपूर्ण माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने के लिए जाना जाता है। इसे घर के पूर्वोत्तर दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। फेंगशुई में भी, इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, और यह घर के अंदर रखने के लिए एक लोकप्रिय पौधा है।
साथ ही, मनी प्लांट एक उत्तम एयर प्यूरीफायर माना जाता है और यह इनडोर वायु की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। इसकी देखभाल भी आसान होती है, जिससे यह घरों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है।
इसलिए, आम तौर पर मनी प्लांट को शुभ और लाभकारी माना जाता है। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि पौधे की ठीक से देखभाल की जाए और इसे उचित स्थान पर रखा जाए।
क्या मनी प्लांट को चुराकर लगाना चाहिए
भारतीय संस्कृति और वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को चुराकर लगाना अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, चोरी किए हुए मनी प्लांट को घर में लगाने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है और ऐसा करने से घर में बरकत नहीं आती है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी माना जाता है कि चुराकर लगाया गया मनी प्लांट शुभ फल प्रदान नहीं करता क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। इसलिए, बरकत या धन-दौलत की कामना से कभी भी मनी प्लांट चुराकर नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट लगाने का सबसे सही तरीका है कि इसे नर्सरी से खरीदकर लगाया जाए। खरीदा हुआ मनी प्लांट घर में लगाने से धन-दौलत और सुख-समृद्धि में इजाफा होता है।
इसके अतिरिक्त, मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने की भी अहमियत है। इसे उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाने की सलाह दी जाती है, और आग्नेय दिशा में लगाने से इसके शुभ फल प्राप्त होते हैं
मनी प्लांट की देखरेख (Money Plant Care)
मनी प्लांट की देखरेख के लिए कुछ सरल लेकिन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- पानी देना: मनी प्लांट को अत्यधिक पानी नहीं चाहिए। इसकी मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें, लेकिन पानी का जमाव न होने दें। सर्दियों में पानी कम कर देना चाहिए।
- रोशनी और स्थान: मनी प्लांट को प्राकृतिक रोशनी पसंद है, लेकिन सीधी धूप से बचाना चाहिए। इसे घर के अंदर उजाले वाले स्थान पर रखें।
- तापमान: मनी प्लांट को सामान्य कमरे का तापमान (18°C से 29°C के बीच) पसंद है। इसे ठंडे तापमान और ड्राफ्ट से बचाना चाहिए।
- खाद: मनी प्लांट को हर 2-3 महीने में खाद देना चाहिए, विशेषकर विकास के मौसम (वसंत और गर्मी) में। आप तरल खाद का उपयोग कर सकते हैं।
- छंटाई: इसकी बढ़ती बेलों को समय-समय पर छांटकर इसे स्वस्थ और सुन्दर रख सकते हैं। यह पौधे को अधिक घना और फैलाव देने में मदद करता है।
- गमला बदलना: जब पौधा बढ़ता है तो उसे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करना चाहिए। यह हर 2-3 साल में एक बार करना चाहिए।
- रोगों और कीटों से बचाव: मनी प्लांट में कभी-कभी मकड़ी के कीट या मीलीबग्स का संक्रमण हो सकता है। नियमित जांच और पत्तियों को साफ रखकर इनसे बचाव किया जा सकता है।
मनी प्लांट की उचित देखरेख से यह न केवल घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि अच्छी वायु गुणवत्ता और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है।
मनी प्लांट में क्या ना करें
मनी प्लांट से जुड़े हुए कुछ और तथ्य जिनका जिक्र करना काफी जरूरी है इस पौधे को कभी भी किसी को भी उपहार स्वरूप भेंट ना करें ऐसा माना जाता है|
उपहार में देने से आप अपने घर की लक्ष्मी दूसरे को दे रहे हैं हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि जब भी आप मनी प्लांट किसी को उपहार में देते है तो उसे बाहर से खरीद कर ही दे|
मनी प्लांट के पत्ते अगर पीले पड़ रहे हैं तो उसे शुभ नहीं माना जाता है या मनी प्लांट का पौधा सूख रहा है तो इसे यह माना जाता है कि घर में धन की हानि हो रही है घर से समृद्धि घट रही है इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पत्तियां अगर पीली पड़ रही है
पेड़ सूख रहा है तो पीली पतियों को आप काट के हटा दें और अगर पौधा सूख रहा है तो उस पौधे को आप घर से बाहर कर दें और मनी प्लांट का नया पौधा लगा ले, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा हरा भरा हो इसे घर में खुशियां बनी रहती है और वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलता है मान्यताओं के अनुसार रविवार को पानी देना सही नहीं माना जाता है |
मनी प्लांट को घर के अंदर दक्षिण पूर्व दिशा में लगाए साथ ही साथ हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे मनी प्लांट को हरा भरा रखा जा सकता है
मनी प्लांट को मिट्टी में लगा रहे हैं तो उसमें गोबर खाद का प्रयोग करें
मनी प्लांट में अगर आप पानी डाल रहे हैं तो उसमें दो से चार बूंद गाय का दूध या कोई भी दूध मिलाकर उसके जड़ में डाले गाय का दूध मनी प्लांट के लिए हमेशा शुभ माना गया है
मनी प्लांट को अगर आप बोतल में लगाते हैं तथा अच्छे से ग्रोथ करना चाहते है तो हम आपको IFFCO का फ़ूड लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र एक प्रोडक्ट है जिसे आप अपने मनी प्लांट में डालते है तो प्लांट सही से ग्रो करेगा इस लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र को आप पानी 4 से 6 बून्द मिलकर अपने मनी प्लांट में डाल सकते है |
मनी प्लांट घर में कहाँ लगाना चाहिए?
मनी प्लांट घर में समृद्धि लाता है| ऐसा माना जाता है, कि मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए| इस दिशा को इसलिए भी प्राथमिकता दी जाती है कि इसे भगवान गणेश की दिशा मानी गई है तो हमेशा मनी प्लांट को दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं |
मनी प्लांट कहां और कैसे लगाएं?
जैसा मनी प्लांट के बारे में भ्रांतियां हैं | कि मनी प्लांट को चुराकर लगाएं या खरीद के ? मनी प्लांट को चुराकर लगाए या खरीद के यह काफी कठिन सवाल है ? आप अगर इंटरनेट पर इसे खोजना भी चाहे तो आपको इसमें दोहोरी बाती मिलेगी कुछ लोग बोलते हैं कि मनी प्लांट को चुराकर लगाना सही है कुछ लोग यह बोलते हैं कि मनी प्लांट को चुराकर मत लगाएं मैं इस लेख में आपको बता दूं कि आप जैसे भी तरीके से मनी प्लांट लगाते हैं या खरीद कर या चुराकर लगाना चाहते है , हमेशा ऐसे घर से ही मनीप्लांट चुराए जो घर सुख व समृद्धि से भरपूर हो और अगर आप इस तरह से करने में असमर्थ है तो इसे बाजार से आराम से खरीद कर अपने घर में लगाएं | बस इन बातों का ध्यान रखें कि उनको सही दिशा में रखें और उसकी Money Plant Care सही तरीके से करें जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ अच्छा हो |
अगर मनी प्लांट का ग्रोथ अच्छा होगा तो आपके घर में सुख समृद्धि आने से कोई नहीं रोक पाएगा
मनी प्लांट कौन से महीने में लगाएं?
मनी प्लांट को लगाने के लिए सबसे अच्छा महीना जो माना जाता है वह जुलाई का महीना होता है इसे सावन का महीना भी कहते हैं तो कोशिश यह करे की जुलाई 15 के बाद या सावन के बीच में आप मनी प्लांट को अपने घर में लगाए यह बहुत ही शुभ माना गया है
मनी प्लांट के प्रकार
मनी प्लांट के प्रकार की बात की जाये तो भारत में यह आठ प्रकार के पाए जाते है तथा इनकी कुछ वैरायटी ऐसी होती है जो मनी प्लांट के जैसे दिखते भी ही नहीं है चलिए जानते है मनी प्लांट के प्रकार के बारे में
1. गोल्डन मनी प्लांट (Golden Money Plant) :- गोल्डन मनी प्लांट मनी प्लांट की सबसे कॉमन वैरायटी में शामिल है यह दिखने में काफी सुन्दर होते है इनकी पत्तिया हरे रंग की होती है जिसमे पीले सफ़ेद रंग के छींटे या पैटर्न बने होते है | इस मनी प्लांट को गमले और पानी की बोतल, पॉट और जमीन में लगा सकते है साथ ही इसे पर्याप्त मात्रा में पानी तथा सनलाइट मिलती है तो यह पौधा जल्दी ख़राब नहीं होता है तथा अच्छे से ग्रो करता है | इसे आप बालकनी में विंडो के पास या घर के आँगन में भी लगा सकते है | इसकी अच्छे से ग्रोथ के लिए समय समय में छँटाई करते रहे जिससे की इनकी पत्तिया घनी तथा चौड़े होते है |
2. मार्बल क्वीन मनी प्लांट (Marble Queen Money Plant):– इनके पत्तिया सफ़ेद क्रीम कलर में पाए जाते है तथा इनकी पत्तियों में हरे रंग के छींटे पाए जाते है | इनके पौधे को ऐसी जगह में रखे जहा नियमित रूप से रोशनी आती हो या काम से काम 4 से 6 घंटे की धुप आती हो पर्याप्त मात्रा में धुप मिलने से इसकी ग्रोथ अच्छे से होती है |
3. मार्बल प्रिंस मनी प्लांट (Marble Prince Money Plant) :- मार्बल प्रिन्स मनी प्लांट दिखने में मार्बल क्वीन मनी प्लांट की तरह ही होते है बस इनमे फर्क बस इतना होता है की मार्बल प्रिंस मनी प्लांट की पत्तियों का रंग हरा तथा पत्तियों के किनारो में सफ़ेद क्रीम कलर के छींटे होते है | यह काफी सुन्दर इंडोर प्लांट है |
4. लेमन लाइम या निऑन मनी प्लांट (Neon Money Plant):- निऑन मनी प्लांट को लेमन लाइम मनी प्लांट भी कहा जाता है इसकी पत्तिया पीले धानी व चमकदार रंग की होती है इनकी नयी पत्तियों में निऑन ग्लो होता है तथा पुरानी पत्तियों में हरा रंग ज्यादा दिखाई देता है इसे धुप में न रखने से निऑन ग्लो काम तथा ग्रीन पत्तिया ज्यादा डार्क होते जाते है | इनकी पत्तियों के रंग को सही बनाये रखने की लिए इसे इनडायरेक्ट सनलाइट में रखे | इसे डायरेक्ट सनलाइट में न रखे | इस मनी प्लांट को हैंगिंग बास्केट में भी लगा सकते है |
5. सिल्वर मनी प्लांट (Silver Money Plant):- इनकी पत्तिया छूने में मखमल के जैसे मुलायम होती है जिसके कारण इसे सेटिन पोथोस भी कहा जाता है इन्हे डायरेक्ट सनलाइट में न रखे इनकी पत्तियों का रंग गहरे हरे रंग का होता है इसे ज्यादा से ज्यादा छाँव में रखे यह एक इंडोर प्लांट है अगर इसके बोटैनिकल नाम की बात की जाये तो इसे Scindapsus Pictus कहते है |
6. ग्रीन हार्ट लीफ या जेड पोथोस मनी प्लांट ( Jade Pothos) :- जेड पोथोस को ग्रीन हार्ट लीफ भी कहा जाता है क्युकी इनकी पत्तिया दिखने में हार्ट शेप की तरह होती है | इनकी पत्तिया हरे रंग की होती है तथा इसके कोई भी दूसरा रंग नहीं पाया जाता है | इन्हे इंडोर व आउटडोर दोनों ही जगहों में लगाया जा सकता है लेकिन इसे डायरेक्ट सनलाइट में न रखे | इन्हे वैसे ज्यादा देखभाल व केयर की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसे ज्यादा पानी की भी जरुरत नहीं होती है हफ्ते में 1 से 2 बार ही पानी दे और जब इनकी मिटटी सुखी दिखाई दे तब तब इसमें पानी डाले | यह 6 फुट की हाइट तक बढ़ता है
7.मंजुला मनी प्लांट (Manjula Pothos Money Plant):- इस मनी प्लांट के पत्ते हल्के और डार्क ग्रीन कलर के होते है तथा सफ़ेद व क्रीम कलर के पैच बने होते है इनके पत्तो का आकर हार्ट के आकर का होता है पर दिखने में पत्ते गोल दिखते है | इनके पत्तिया उभरी हुयी तथा किनारे मुड़े हुए होते है इसे प्रयाप्त मात्रा में रोशनी देने से इसकी ग्रोथ जल्दी होती है लेकिन डायरेक्ट सनलाइट में न रखे तथा इसके गमले में हल्की नमी बनाकर रखे |
8.हवाइयन पोथोस मनी प्लांट (Hawaiian Pothos) :- हवाइयन पोथोस मनी प्लांट के पत्ते काफी बड़े होते है इनकी पत्तियों का साइज 6 इंच से 1.5 फुट तक होता है इनके पत्ते हरे रंग के और पीले कलर के स्पॉट या छींटे पाए जाते है इसे बड़े गमले में लगाना चाहिए तथा इसकी अच्छे से ग्रोथ के लिए इसे किसी लकड़ी या मॉस का सहारा देकर लगाना चाहिए इसे घर में लगाने से यह ट्रॉपिकल फारेस्ट वाला लुक देता है जो दिखने में काफी सुन्दर होता है इसकी समय समय में चटाई करने से नयी पत्तिया अच्छे से ग्रोथ करते है | तथा प्लांट घना होता जाता है |
मनी प्लांट का क्या महत्व है?
मनी प्लांट के महत्व की बात करें तो इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और कहा जाता है कि जैसे जैसे मनी प्लांट आपके घर में ग्रोथ करता है उसी तरह से आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है रही फायदे की बात तो इसके बहुत से फायदे हैं जो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चल ही गया होगा लेकिन सबसे मुख्य महत्त्व यही है कि मनी प्लांट को हमेशा लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और यह समझा जाता है कि मनी प्लांट अगर आप अपने घर में लगा रहे हैं तो उसकी Money Plant Care अच्छे से करें जिससे उसकी ग्रोथ अच्छे से हो पाएगी और जैसे जैसे मनी प्लांट ग्रो करता है उसी तरह से आपके घर में भी सुख समृद्धि भी बढ़ती है
मनी प्लांट के नुकसान क्या हैं?
क्या मनी प्लांट से किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है रही इस आर्टिकल की बात तो हमने इसे बहुत साफ साफ शब्दों में कहा है कि मनी प्लांट से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है नुकसान कहने का अर्थ यह होता है कि आप मनी प्लांट को सही तरीके से केयर करें नहीं तो यह आप को नुकसान पहुंचाता है जैसे कि मनी प्लांट को सही दिशा में लगाएं कोशिश यह करें कि मनी प्लांट के पत्ते कभी जमीन को ना छुए इस बात का भी खास ध्यान रखें कि मनी प्लांट को अगर आप किसी जार में लगा रहे हैं तो उसके जड़ दिखाई न दे मनी प्लांट के पत्ते अगर पीले हो रहे हैं तो आप उसे कटिंग करके हटा दें इन बातों का अगर आप ध्यान रखते हैं तो मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा होता है और जैसा कि पहले भी आपने पढ़ा होगा कि मनी प्लांट का ग्रोथ अगर अच्छा होगा तो आपके घर में सुख समृद्धि आएगी तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे से कोई नुकसान नहीं है बस इसको Money Plant Care से रखें जिससे इसकी ग्रोथ सही ढंग से हो सके |
मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है?
मनी प्लांट में सही रख रखाव ना होने के कारण इसकी ग्रोथ कम होती है तो कहा जाता है कि अगर आप मनी प्लांट में पानी दे रहे हैं तो उसमें 10 बूंद आप गाय के दूध को मिला देते हैं तो मनी प्लांट को सही न्यूट्रिशन मिल जाता है जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ बहुत ही सही होता है हमेशा यह कोशिश करें कि जब भी अगर पानी दे रहे हैं मनी प्लांट को तो उसमें कुछ बूंदे दूध की भी मिला दे इसे एक तरह से सुपर फास्ट फर्टिलाइजर के रूप में माना जाता है क्योंकि गाय के दूध में न्यूट्रीशन वैल्यू बहुत ज्यादा होता है जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा होता है आज के समय में जब इंटरनेट युग के काफी नजदीक आते गया तो नए-नए आईडिया हमेशा आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा जिसको बहुत हाइक करके बताया जाता है आप अगर मनी प्लांट के बहुत से कंटेंट ऐसे देखेंगे जो काफी भ्रांतियां पैदा करते हैं बोलने के लिए सिर्फ कुछ ही शब्द होते हैं लेकिन उसकी कहानी इतनी बड़ी होती है कि आदमी हमेशा ही कंफ्यूज रहते हैं तो एक साधारण सी बात है कि आप जब भी मनी प्लांट को पानी दे रहे हैं तो अपनी प्लांट की हाइट देखते हुए लिक्विड फ़र्टिलाइज़र मिला दे और मनी प्लांट में डालने से उसकी ग्रोथ अच्छी होती है साथ ही IFFCO फ़र्टिलाइज़र को आप पानी में अगर मिलाकर मनी प्लांट में डालते हैं तो मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा होता है Money Plant Care सही से करे आपको सही ग्रोथ हमेशा ही मनी प्लांट में दिखेगा |
धन के लिए कौन सा मनी प्लांट अच्छा है?
गोल्डन मनी प्लांट प्रजाति के मनी प्लांट को घर में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है
मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ कैसे करें?
मनी प्लांट की ग्रोथ कैसे करें इस आर्टिकल में आपने इसे अच्छी तरह से पढ़ लिया होगा तो अगर हम इसके ग्रोथ की बात करें तो आपको बस इतना ही चीजों का ख्याल रखना है Money Plant Care प्लांट के पत्ते अगर सूख रहे हैं तो उसे काट के हटा दें और हमेशा सही पानी ही मनी प्लांट में डाले गंदे पानी का यूज ना करें और अगर आप की पत्तियां कुछ ज्यादा ही सूख रही है या मनी प्लांट ग्रोथ नहीं कर रहा है तो आप पानी में कुछ न्यूट्रिशन वैल्यू ऐड करके अपने मनी प्लांट में डालें जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा हो जाएगा अन्य न्यूट्रीशन वैल्यू के लिए जैसा मैंने पहले भी बताया है कि गाय के दूध को 10 बूंद पानी में मिलाकर आप मनी प्लांट में डालें जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा होता है
मनी प्लांट के पौधे में ग्रोथ के लिए क्या डालना चाहिए?
Money Plant Care की बात करे तो मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए उसमें क्या डालें नहीं डालें इस तरह के बहुत सारे सवाल आपके मन में आते हैं तो मनी प्लांट में ज्यादा कुछ डालने की आवश्यकता नहीं होती है बस इन चीजों का ध्यान रखें कि जब भी उसमें पानी डाल रहे हैं तो साफ पानी डालें |
मनी प्लांट क्यों नहीं लगाना चाहिए?
मनी प्लांट को अपने घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए ऐसा कोई खास चीज नहीं है कि आप मनी प्लांट को घर में नहीं लगा सकते बस यही चीज मनी प्लांट के साथ जुड़ी है कि अगर आप इसे लगाते हैं तो मनी प्लांट को सही केयर करें क्योंकि कहा जाता है कि मनी प्लांट का ग्रोथ अगर रुक जाता है या मनी प्लांट के पत्ते पीले हो जाते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि काफी घटने लगती है क्योंकि मनी प्लांट को सुख समृद्धि के साथ हमेशा ही जोड़ा गया है तो मनी प्लांट को घर में लगाएं लेकिन तभी लगाए जब मनी प्लांट को आप सही तरीके से Money Plant Care करे सके इसलिए लोग मनी प्लांट को घर में लगाने से मना करते हैं कि अगर आप उसे सही देखरेख नहीं कर रहे हैं तो आपके घर में भी कई तरह की हानियां हो सकती है तो इन बातो का ध्यान रखें|
कुबेर का पौधा कौन सा होता है?
कुबेर का पौधा हम मनी प्लांट को मानते हैं
कौन सा पौधा लगाने से घर में लक्ष्मी आती है?
मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से लक्ष्मी आती है
मनी प्लांट में पानी कैसे दे?
प्लांट को अगर आपने गमले में लगाया है तो आप उसमें निश्चित तौर पर पानी तभी डाले जब उसकी मिट्टी आपको नम दिख रही हो या काफी सूखी दिख रही हो तभी पानी डालें और गमले का चुनाव हमेशा ऐसा करें कि उसमें होल बना हो जिससे की पानी अगर अधिक हो जाए तो आराम से ड्रेन हो सके |
मनी प्लांट के पत्ते पीले क्यों हो जाते हैं?
मनी प्लांट के पत्ते अगर पीले पड़ रहे हैं तो कोशिश यह करें कि उसे हम काट के हटा दें और पत्ते अगर पीले पड़ रहे तो इसका साफ मतलब है कि पेड़ में सही से न्यूट्रिशन नहीं जा रहा है तो अब जब भी इसमें पानी डालें या जिस भी गमले में आपने इसे लगाया है उसकी थोड़ी सी गुड़ाई करके थोड़ा वर्मी कम्पोस्ट अगर मिला देते हैं तो मनी प्लांट की पत्तियां पीली नहीं पड़ेगी वह सही से ग्रो कर पाएगी | Money Plant Care आप सही से करे तो पत्तिया कभी पीली नहीं पड़ेगी |
गमले में मनी प्लांट कैसे लगाएं?
मनी प्लांट को अगर आप गमले में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए बस इस बात का ख्याल रखें कि आप ऐसे गमले का चुनाव करें जिसमें होल बना हो होल की जरूरत इसलिए भी होती है कि अगर कभी पानी की मात्रा अधिक हो जाए तो वह आसानी से ड्रेन हो सके मनी प्लांट को गमले में लगाने के लिए कुछ विशेष मिट्टी की जरूरत नहीं होती है आप इसमें गार्डन मिट्टी रेत और थोड़ा सा वर्मी कम्पोस्ट अगर मिला देते हैं तो इसे परफेक्ट साइल माना जाता है उसके बाद आप एक होल बनाकर मनी प्लांट के कलम को आसानी से इसमें लगा दे और थोड़ा पानी डालकर उसे छांव में रखें जब आप Money Plant Care सही से करे ग्रोथ काफी अच्छा दिखने को मिलेगा उसके बाद उसे थोड़े धूप में आप रख सकते हैं
मनी प्लांट के पत्ते सूखने लगे तो क्या करना चाहिए?
मनी प्लांट में अगर पत्ते सूखने लगे तो सबसे पहले उन पत्तो को आप काट दे और कोशिश करें कि अगर इसे गमले में लगाया है तो आप गमले में मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें थोड़ा सा वर्मी कम्पोस्ट अगर मिला देते हैं और जैसा कि पहले भी इस आर्टिकल में कई बार कहा गया है कि पानी अगर आप मनी प्लांट को दे रहे हैं तो 10 से 20 बूंद अगर आप गाय के दूध की मिला देते हैं तो इसे Money Plant Care करेंगे तो ग्रोथ काफी अच्छा होता है और इससे पत्ते भी आपके कभी पीले नहीं पडते |
मनी प्लांट के इस लेख में मैंने यह बताने का प्रयास किया है कि मनी प्लांट को आप घर पर कैसे लगाएं और मनी प्लांट से जुड़ी हुई जितनी भ्रांतियां हैं| उसे भी इस लेख में सम्मिलित करके आपके मन में जितने भी सवाल आते होंगे उसका जवाब शायद आपको इस लेख में मिल गया होगा, मनी प्लांट के बारे में मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि इसे आप घर में लगा सकते हैं, इसे आप खरीद के लगाए या चोरी करके लगाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आप जब भी मनी प्लांट लगा रहे हैं , तो उसको Money Plant Care सही से करें जिससे मनी प्लांट का ग्रोथ काफी अच्छा हो बस इस बात का ध्यान दे अगर पत्तिया सूख रही है तो उसमें कुछ न्यूट्रिशन ऐड करें साथ ही साथ सूखे हुए पत्ते को काट के हटा दें और पानी देते समय इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि उसमें साफ पानी दे और अगर हो सके तो उसमें पांच या दस बुँदे गाय का दूध मिला दे और इसे भी हमेशा याद रखें कि कुछ प्लांट ऐसे हैं जिसे सही दिशा में रखना वास्तु के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है तो मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में ही रखें जिसे गणेश का स्थान माना गया है तो चलिए किसी और लेख में फिर मिलेंगे अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और आगे आप किसी और टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से बताये | हम उस टॉपिक के बारे में जरूर बताएँगे |