Plant Fertilizer Use : अगर आप अपने पेड़ पौधे को हमेशा हरा भरा रखना चाहते है, साथ ही इन पौधों से ज्यादा से ज्यादा फूल और फल लेना चाहते है तो यह जरुरी है कि आप पेड़ पौधों के पोषण का खास ख्याल रखे, फूलो की खूबसूरती तभी खिलकर आती है जब उसे सही मात्रा में मिट्टी, विटामिन और मिनरल्स मिले, पौधों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए खाद डालना बड़ा जरूरी होता है।
इस खाद के उपयोग से पौधे में खिलने लगने फूल
अगर आप सही खाद का उपयोग अपने पौधे में करते है तो पौधे काफी अच्छे से ग्रो करते है, साथ ही उन्हें सही मात्रा में मिनरल्स और विटामिन भी मिल पाते है आज हम ऐसे ही एक खाद के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो पौधों के ग्रोथ के लिए काफी अच्छी खाद मानी जाती है, जिसे यीस्ट कहा जाता है, जो पाउडर के रूप में उपलब्ध होता है ।
कैसे करें खाद का उपयोग पौधों में, जानिए
अपने पौधे में ज्यादा फूल और फल उगाने के लिए आप यीस्ट खाद का उपयोग कर सकते है, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते है इसके लिए आपको एक बड़े बर्तन में एक आलू काटकर या उसका रस निकाल कर रख ले, जिसमें आधा चम्मच यीस्ट,एक चम्मच ब्राउन शुगर और दो चम्मच सिरका जिसे विनेगर भी कहते है मिला ले जिसके बाद तैयार किए गए मिश्रण में अब एक लीटर पानी मिलाकर 24 घंटे के लिए रख ले ।
खाद को तुरंत उपयोग में न लाये
पौधे के लिए तैयार किए गए खाद को तुरंत ही पौधे में ना डाले , इसे 24 घंटे तक रखने के बाद ही पौधों में उपयोग करे , इस खाद का उपयोग वैसे ही करें जैसे आप पौधों में पानी देते है, जिससे आपके पौधों को सही से पोषण मिल पाएगा साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा फल,फूल ले सकते है ।
खाद डालते समय इन बातो का रखे खास ध्यान
पौधे में खाद डालते समय इस बात का ध्यान रखे की जब आप पौधे में खाद डालेंगे उसके एक दिन पहले ही आप पौधे की गुड़ाई कर ले, जिससे यह फायदा होगा की पौधों की मिट्टी को भी सही ऑक्सीजन मिल जायेगा , और उसमे खाद डालने से मिट्टी में सही से पोषण मिल पाएगा;
इस खाद को तैयार करने में ब्राउन शुगर का भी इस्तेमाल किया गया है ,जिससे पौधे में चीटियां आ सकती है इसलिए इस खाद का उपयोग ऐसे पौधे में बिलकुल भी न करें जिनमें चीटियां आती हो ।
खाद डालने के बाद, तुरंत भूलकर भी न डाले यह चीज
खाद डालने के बाद पौधे में तुरंत पानी भूलकर भी न डाले, खाद डालने के कम से कम एक दिन बाद ही आप पौधों मे पानी डाले, जिससे पौधे की जड़ी सुरक्षित रहेगी और वह सही से ग्रोथ कर पाएगा ।
इसे भी पढ़े : मोगरे के पौधे में अगर नहीं खिल रहा फूल, ऐसे करेंगे देखभाल तो भर जायेगा गार्डन फूलो से: Mogra Flowering Tips