माइक्रोग्रीन्स की खेती करके हो जाएंगे अमीर, बिना खेत के भी होगी खेती
अब इन दिनों देश में नई नई तकनीक के साथ नई-नई फसलों की खेती की जा रही है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
आज के समय ऐसे कई किसान है जो माइक्रोग्रीन्स की खेती करके अधिक कमाई कर रहे हैं
माइक्रोग्रीन्स में अंकुरित छोटे पौधे जिनकी लंबाई अधिकतम तीन से चार इंच तक होती है
इसे मार्केट में सुपर फूड भी कहा जाता है जिसकी खूब डिमांड होती है
माइक्रोग्रीन्स अब इन दोनों बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में भी यूज किए जाते है
यह पोषक गुणों से भरपूर होती है जिस वजह से इसकी मार्केट में खूब डिमांड होती है, जिस कारण किसान अधिक कमाई कर सकते है