इन घरेलू नुस्खों से दूर करें गले की खराश

बदलते मौसम में गले की खराश आपको परेशान कर देती है, ऐसे में आपको यह उपाय करने चाहिए

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

यदि गले में खराश हो तो नमक के गुनगुने पानी से गरारा करना चाहिए

गले की खराश के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पीना काफी अच्छा होता है

हल्दी का दूध आपके लिए पीने से आपके गले की खराश जल्दी ठीक हो जाती है

आपको एक ग्लास पानी में अदरक के टुकड़े, दालचीनी और लिकोरिस को 8 मिनिट तक उबाल लेना है

और इस पानी को दिन में 4 से 5 बार पीना है