आम की इतनी किस्में, देखकर फटी रह जाएगी आंखें

उत्तर प्रदेश में आम की कई सारी किस्में है जैसे की दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, बाम्बे ग्रीन, गैरजीत आदि।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

पश्निम बंगाल में भी आम की कई सारी किस्में है जैसे की मालदा, फजली, हिमसागर, रानी पसंद आदि।

बिहार में भी आम की खूब किस्में है जैसे की बंबईया, गुलाब खास, मिठुआ, किशन भोग आदि।

महाराष्ट्र में भी आम की कई किस्में है जैसे की अलफांसो, केसर, मलगोवा पियरी, मनकुर्द आदि।

कर्नाटक में भी आम की खूब किस्में है जैसे की मल्लिका, नीलम, बंगलोरा, बांगनपल्ली, पथरी आदि।

गुजरात में आम की अलफांसो, केसर, राजापुरी, जमादार ये किस्में पाई जाती है