अप्रैल के महीने में बैंगन की खेती से होगी खूब कमाई, जानें सही तरीका

हमारे देश में किसान पारंपरिक खेती के अलावा अब फल और सब्जियों की खेती करके भारी मुनाफा प्राप्त कर रहे है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

सब्जियों की खेती करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है

इस अप्रैल के महीने में बैंगन की खेती करके खूब कमाई की जा सकती है

बैंगन के खेती करने के लिए पहले खेतों की अच्छी जुताई करें और फिर मिट्टी को भुरभुरी बना लीजिए

अब खेतों में क्यारियां बना लेनी है और बैंगन के पौधों को रोप। जिसके बाद अब खेत में हल्की सिंचाई करनी है

आपको हफ्ते में 3 बार सिंचाई करनी है। बुआई के 30 दिन बात पौधों को जैविक खाद डालें