गमले में उगाए किचन का जादुई खंजाना तेजपत्ता, इतना आसान है तरीका
हमारे देश में तेज पत्ते का इस्तेमाल कई व्यंजनों में मसाले के तौर कर किया जाता है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
आप तेजपत्ते के पौधे को अपने घर पर गमले में भी उगा सकते है जिसके लिए आपको अच्छी गुणवत्ता के बीजों की जरूरत होगी
अब मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छे से मिक्स कर गमले में भर दे और 1 से 2 इंच गड्ढा कर बीजों को दबा दे
तेज पत्ते के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करें, गमले में रोजाना एक बार पानी डाला करें
तेज पत्ते के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें
8 से 10 महिने के समय बाद तेज पत्ते के पौधे को पत्ते लग जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप किचन में कर पाएंगे