गर्मियों में ठंडक बढ़ाएगी गुलाब लस्सी, नोट कर ले रेसिपी
गुलाब की लस्सी बनाने के लिए आपको दही, चीनी, पानी, गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियां इन चीजों की जरूरत होगी
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
आपको एक बड़े कटोरे में दही लेकर इसे हैंड ब्लेंडर से स्मूद होने तक मिला लेना है
अब इस दही में चीनी डाले और अच्छे से मिला ले ताकि चीनी अच्छे से घुल जाए
यदि लस्सी गाढ़ी लग रही है तो इसे पतला करके थोड़ा सा पानी भी माला सकते है
अब लस्सी में गुलाब जल और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां को डाल के मिक्स करें फिर इस मिश्रण को थोड़ा देर फ्रिज में रख दे
लस्सी ठंडी हो जाने के बाद इसे निकाल कर इसे गुलाब के पंखुड़ियों से सजाए और सर्व करें