गर्मी में इस तरह बनाएं रायता, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

गर्मी के दिनों में हमें खान पान का खास ख्याल रखना जरूरी हैं

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

गर्मी के दिनों में रायता बहुत ही अच्छा ऑप्शन है लेकिन सबसे ज्यादा बूंदी का रायता पसंद किया जाता है

बूंदी का रायता बनाने के लिए एक कप दही, आधा कप बूंदी, आधा चम्मच धनिया या जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कटा हरा धनिया लीजिए

आपको दही को मथानी से मंथना है, अब बूंदी दही में डालें, मिर्च और जीरा पावडर भी डालें और घोल दे

अब इसे कटी हरी धनिया से सजाना है

जिसके बाद अब आपको रायता बनके तैयार है, जो आपकी गर्मी के दिनों की सारी थकान दूर कर देगा