घर पर ऐसे बनाएं वैक्स
इसके लिए आपको चीनी, शहद, नींबू रस, नारियल तेल इन चीजों की जरूरत होगी
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
आपको बर्तन में चीनी डाल के पिघला लें, चीनी पिघल जाने के बाद इसमें ऑयल या नारियल तेल की 2-3 बूंदे डाल देनी है
अब लकड़ी के चम्मच से शहद और नींबू के रस को मिला लेना है। अब पिघली चीनी के इस मिश्रण को एकसार होने तक मिक्स करना है
यदि मिश्रण ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो इसमें थोड़ा पानी डाल सकते है। अब इसे हल्का ब्राउन होने तक गर्म करें
जिसके बाद अब आपका होम मेड वैक्स बनकर तैयार हो जाएगा
अब इसे ठंडा होने दीजिए, जिसके बाद किसी एयर टाइट कंटेनर में रख दीजिए और जब चाहें तब इस्तेमाल करें