चाय छानने के बाद बची चायपत्ती फेंकने से पहले जान लें इसका इस्तेमाल

हमारे देश के हर घर में रोजाना चाय पीने के बहुत से लोग शौकीन है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

चाय छानने के बाद बची चाय पत्ती को आमतौर पर फेंक दिया जाता है

लेकिन क्या आप जानते है की बची चायपत्ती का कई कामों के लिए फायदेमंद है

इसका इस्तेमाल रसोई के दूसरे कामों में भी किया जा सकता है।

आप चाय छानने के बाद बची चाय पत्ती को गमलों में खाद को तरह इस्तेमाल कर सकते है

इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल किचन में रखें डिब्बे के स्मेल को हटाने के लिए भी कर सकते है