घर में स्ट्रॉबेरी उगाने का सिंपल तरीका जान लीजिए
स्ट्रॉबेरी को घर पर उगाने के लिए सबसे पहले गमले या ग्रो बैग में स्ट्रॉबेरी के पौधे को लगाना है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
Learn more
Opening
https://www.neareshop.com/
पौधे को लगा देने की बाद आपको इस गमले को धूप वाली जगह में रखना है
अब पौधे के चारों ओर मिट्टी डाल गमले को बार देना है और ऊपर से पानी डालना है
आपको गमले में पानी तभी डालना है जब मिट्टी पूरी तरीके से सुख जाए
स्ट्रॉबेरी के पौधे को फल आने के लिए दो से तीन महीने का समय लगता है
आपको एक बात को ध्यान में रखना है कि स्ट्रॉबेरी के पौधे को रोजाना धूप मिलती रहे अभी पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी